देवघर(DEOGHAR):अनुसूचित जातियों के संरक्षण, कल्याण, सामाजिक आर्थिक विकास उनके शैक्षणिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया.जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है.सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों की स्थिति देवघर में क्या है.इसकी समीक्षा के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या आशा लकड़ा आज देवघर परिसदन में बैठक की.जिला के उपायुक्त विशाल सागर सहित तमाम विभाग के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे.
हर हाल में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देना है उद्देश्य-आशा लकड़ा
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या आशा लकड़ा ने देवघर में अनुसूचित जातियों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की योजना वार समीक्षा की.खास कर शिक्षा की व्यवस्था, सड़क की स्थिति, स्वास्थ्य,पानी,आवास,पीडीएस इत्यादि योजनाओं का कितना लाभ अनुसूचित जाति के लोगो को मिला इसकी जानकारी ली.आशा लकड़ा ने बताया कि आयोग हर हाल में देश के सभी अनुसूचित जाति के लोगो को योजनाओं का लाभ दिला रही ताकि उनका हर स्तर पर विकास हो.
लड़कियों के लिए बनेगा आवासीय छात्रावास
समीक्षा बैठक के दौरान आशा लकड़ा ने अनुसूचित जाति के लडक़ी औऱ कामकाजी महिलाओं के लिए आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दी है.आशा लकड़ा का मानना है कि जो लड़कियां सुदूर क्षेत्र से पढ़ाई करने शहर आती है उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैइ.सके अलावा समाज की कई ऐसी महिलाएं है जो रोजी रोटी के लिए शहर का रुख कर विभिन्न जगहों पर नौकरी, मजदूरी करती है.आयोग की सदस्या ने जिला के अधिकारियों को पढ़ने वाली लड़कियों के लिए छात्रावास और कामकाजी महिलाओं के आवासन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.आशा लकड़ा भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और रांची की पूर्व मेयर भी है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा