देवघर (DEOGHAR): किसी भी क्षेत्र के विकास में राजस्व का अहम भूमिका रहती है. लेकिन देवघर नगर निगम राजस्व संग्रहण में लक्ष्य से कोसों दूर है. निगम कार्यालय में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व संग्रहण समीक्षा बैठक में निगम कर्मियों की उदासीनता सामने आई है. समीक्षा बैठक के दौरान जो बातें सामने आई है उसमें राजस्व संग्रहण के प्रति निगम कर्मियों द्वारा लापरवाही बढ़ती जा रही है.
लक्ष्य से काफी कम
महज 30 से 35% राजस्व संग्रह किया गया है. इसमें प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारित लक्ष्य लगभग 1279 लाख के अनुरूप मात्र 41% ही संग्रहण किया गया है. जबकि वाटर यूजर चार्ज में 122.8 लाख के अनुरूप मात्र 37 लाख ही राजस्व मद में प्राप्त हुआ है. वही ट्रेड लाइसेंस की बात करें तो निर्धारित लगभग 54 लाख के विरुद्ध मात्र 15.10 लाख का लक्ष्य ही प्राप्त हुआ है. नगर आयुक्त सह प्रशासक ने राजस्व संग्रहण के प्रति निगम कर्मियों की उदासीनता पर असंतोष व्यक्त किया है.नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों को सख्त हिदायत दी है की तय सीमा के अंदर पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें.नगर आयुक्त ने कड़े शब्दों में इसमें कोताही बरतने वाले पर उचित कार्यवाही करने का भी संकेत दे दिया है. उम्मीद की जा रही है कि नगर आयुक्त द्वारा ली गई क्लास से राजस्व संग्रहण में तेजी आएगी.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा