देवघर (DEOGHAR): देवघर में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना को, झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने 2020 में गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वालो के लिए हरा राशन कार्ड योजना लागू की थी. उद्देश्य है राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के साथ 1 रुपये में गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना. बाद में केंद सरकार इस साल जनवरी से इसे भी मुफ्त कर दिया.
उपायुक्त ने अपने हाथों से कार्ड धारकों को सौंपा राशन
2020 में लागू यह योजना देवघर जिला में आज से शुरू हुई है. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने खुद जन वितरण प्रणाली दुकान पहुच कर अपने हाथों से सील पैक्ड 5 किलो चावल राशन कार्ड में दर्ज नाम के अनुसार प्रति व्यक्ति वितरण किया. जिला में आज से शुरू हुए इस योजना को चावल वितरण उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जिला के सभी पीडीएस दुकानों में आज सभी हरा राशन कार्ड धारियों को 5 किलो 1 रुपये की दर से सील पैक्ड चावल दिया गया है. फिलहाल नवंबर 2022 का आवंटन मिलने के कारण पीडीएस दुकानदार 1 रुपये प्रतिकिलो की दर से राशि लाभुकों से ले रहे हैं. जनवरी 2023 के जब आवंटन प्राप्त होगा तब मुफ्त में अनाज लाभुकों को दिया जाएगा.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी की रहेगी पैनी नज़र
हरा राशन कार्ड योजना के शुरू होने के मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सील पैक्ड अनाज मिलने से लाभुकों को शिकायत नही होगी. पहले पीडीएस दुकानदार द्वारा लाभुक को कम मात्रा में अनाज देने की शिकायत लगातार मिलती रहती थी, लेकिन इस नई व्यवस्था से किसी को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा. पारदर्शिता लाने के लिए सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है. उपायुक्त ने बताया कि आज अधिकतम लाभुक इस योजना से लाभान्वित हो रहे है. जिला भर में आज शुरू इस योजना की मॉनिटरिंग के लिए प्रशासन द्वारा सभी पीडीएस दूकान पर संबंधित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई हैं. जिस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी की पैनी नज़र बनी रहेगी.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा