देवघर (DEOGHAR): NRAI (NATIONAL RIFLE ASSOCIATION OF INDIA) की सहमति पर JSRA (JHARKHAND STATE RIFLE ASSOCIATION) द्वारा देवघर में राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी माह में किया जाएगा. देवघर कॉलेज परिसर स्थित सुरेंद्र सिंह शूटिंग रेंज में 21वीं झारखंड स्टेट पिस्टल/राइफल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 7 से 10 जुलाई तक किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के रजिस्टर्ड शूटर भाग लेंगे. प्रतियोगिता की तैयारी स्थानीय स्तर पर शुरु कर दी गयी है.
खिलाड़ियों का चयन जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा
झारखंड में सभी खेल मशहूर है.यहां के खिलाड़ियों का लोहा पूरी दुनिया मानती है.चाहे वह क्रिकेट हो या हॉकी या तीरंदाजी का खेल.अब शूटिंग में भी लोहा मनवाने के लिए खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म भी मिल रहा है.इसी कड़ी में जुलाई में देवघर में राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता होने जा रही है.इस प्रतियोगिता में राज्य के कई नामी गिरामी खिलाड़ियों द्वारा भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया जाएगा.देवघर में आयोजित होने वाली 21 वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मैडल लेने वाले खिलाड़ियों का चयन जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.जो की आसनसोल में आयोजित होगा.इस ज़ोनल प्रतियोगिता में 6 राज्यों की टीम भाग लेगी.जोनल प्रतियोगिता में मैडल जितने वाले खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा