देवघर (DEOGHAR): भाजपा के देवीपुर मंडल उपाध्यक्ष बालेश्वर रवानी अपने घर से देवघर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से आ रहे थे. तभी कुंडा थाना स्थित देवसंघ बाईपास रोड पर ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. ट्रक से धक्का लगते ही मोटरसाइकिल सड़क पर ही पलट गई इसी बीच ब्रेक ट्रक का पिछला चक्का बालेश्वर रवानी के पैर पर चढ़ गया. इस घटना में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष का दोनो पैर बुरी तरह जख्मी हो गया जबकी इनकी पत्नी भी घायल हो गई. धक्का मारने के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटना की जगह इकट्ठे हुए और आनन फानन में घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस को जानकारी मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुँच ट्रक को जप्त करते हुए इसके चालक और मालिक की खोजबीन शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा