देवघर (DEOGHAR) : देवघर में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बीती देर रात अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिस जवान मछली व्यवसायी सुधाकर झा के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे. घटना नगर थाना क्षेत्र में अंडा पट्टी में घटी. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा. यहां चिकित्सक द्वारा दोनों बॉडीगार्ड को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं मछली व्यवसायी का इलाज जारी है. देर रात सूचना मिलते ही एसपी सुभाष चंद्र जाट भी घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल तक पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
हिरासत में एक
बता दें कि 5 कि संख्या में आये अपराधियों द्वारा वर्चस्व स्थापित करने के लिए सुधाकर झा पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके जवाब में बॉडीगार्ड द्वारा भी काउंटर फायरिंग की गई लेकिन इस गोलीबारी की घटना में जहां मछली व्यवसायी सुधाकर झा गंभीर हो गए. वहीं इनको मिले दो सरकारी बॉडीगार्ड को अपनी जान गवानी पड़ी. दोनों मृतक पुलिस जवान संतोष यादव और रवि मिश्रा साहेबगंज जिला के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि नया आपराधिक गैंग द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरी ओर मछली पट्टी में घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों में से एक को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. दबोचे गए अपराधी बिहार के बड़हिया का रहने वाला बताया जा रहा है.
कई दिनों से मिल रही थी धमकी
फिलहाल पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपना अभियान चला रही है. बीती देर रात घटी इस घटना से पहले अपराधियों द्वारा सुधाकर झा की पहले रेकी की गई होगी, फिर मौका मिलते ही उनकी हत्या करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की. लेकिन इस फायरिंग में सुधाकर झा तो गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन इनकी सुरक्षा में तैनात दोनों बॉडीगार्ड को अपनी जान गवानी पड़ी. इससे पहले भी सुधाकर झा पर जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद उन्हें बॉडीगार्ड मुहैया कराई गई थी. सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इनको धमकी भी दी जा रही थी. देर रात हुए इस घटना के बाद पूरा जिला में इसी खबर की चर्चा हो रही है और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर