टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जगन्नाथ महतो के निधन के बाद देवघर में राजद द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री और जगरनाथ महतो के करीबी रह चुके राजद के वरिष्ठ नेता झारखंड के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस शोक सभा में देवघर जिला के तमाम राजद नेता मौजूद रहे. 2 मिनट का मौन रखते हुए इसके बाद पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने बताया कि टाइगर जगरनाथ महतो की कमी का भरपाई कोई नहीं कर सकता है. इनमें हर वर्ग और हर उम्र के हर राजनीतिक दलों को लेकर चलते हुए इन्होंने झारखंड में अपनी अलग पहचान बनाई थी. इनकी कमी निकट भविष्य में कोई पूरा नहीं कर सकता है. शोकसभा के दौरान राजद के स्थानीय नेता से लेकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
झारखंड में शोक की लहर
झारखंड के शिक्षा मंत्री रह चुके वरीय झामुमो नेता और टाइगर नाम से प्रख्यात जगन्नाथ महतो का निधन चेन्नई के एक अस्पताल में कल हो गया था. उसके बाद झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई. झारखंड सरकार द्वारा इनके निधन पर दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है. जगरनाथ महतो ऐसे शख्स थे जिनकी छवि पक्ष या विपक्ष में सम्माननीय था. उनके निधन के बाद सभी राजनीतिक दल उनके सम्मान में शोक सभा एवं उनके परिवार की खुशहाली,शक्ति और एकता के लिए अपने अपने तरीके से इष्ट देव और भगवान से कामना कर रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा