देवघर (DEOGHAR): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की महत्वाकांक्षी योजना "आओ गाँव चलें " का पूरे देश में शुरुआत किया गया.झारखण्ड में सबसे पहले देवघर के बाबुडीह, छोटा मानिकपुर में IMA देवघर के द्वारा गोद लिये गये गाँव में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.आज दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक 43 मरीजों की जाँच कर उन्हें दवाई दी गई.इसमें हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच के द्वारा एनीमिया, डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के लिए स्क्रीनिंग किया गया.IMA झारखण्ड के उपाध्यक्ष डॉ आर एन प्रसाद, IMA देवघर अध्यक्ष डॉ डी तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पाण्डेय, सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ जगजीवन मुर्मू, डॉ संगीता छाया एवं डॉ नयन रंजन ने हिस्सा लिया एवं बाकी सदस्यों का भी व्यवस्था में सहयोग रहा.स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान रानी लाल हेंब्रम,आंगनबाडी वर्कर सुनीता सोरेन, सहिया संजू बेसरा, ANM तरुणलता, MPW रमाकांत मेहरा एवं नीरज कुमार पाण्डेय का सहयोग सराहनीय रहा.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा