देवघर(DEOGHAR):नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन पर स्थित मधुपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा और स्टेशन को बेहतर बनाया जाएगा.देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह के बाद मधुपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ज्यादा दवाब होता है.ऐसे में मधुपुर स्टेशन को विकसित कर अच्छी व्यवस्था आने वाले दिनों में की जाएगी.जसीडीह और मधुपुर स्टेशन का जायजा लेने आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानन्द सिंह ने यह जानकारी दी है.
मधुपुर में ट्रेन ठहराव की संख्या बढ़ेगी
मधुपुर से गिरीडीह रेल लाइन शुरू होने से कोडरमा जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो रही है.मधुपुर स्टेशन पर फिलहाल दर्ज़नो मेल, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेन का ठहराव तो हो ही रहा है आने वाले दिनों में और अधिक ट्रेन का परिचालन इस मार्ग पर होगा.जिसका ठहराव मधुपुर में होगा.इसी कड़ी में जल्द ही आनंदविहार गोड्डा ट्रेन शुरू होगी जो वाया मधुपुर होते हुए गुजरेगी.जानकारी देते हुए आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने बताया कि मधुपुर स्टेशन के विकास में फिलहाल 46 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे.
गंदगी बर्दाश्त से बाहर,हर हाल में स्वच्छता को अपनाए पदाधिकारी
डीआरएम चेतनानंद सिंह ने स्टेशन परिसर, विश्रामागार, लॉबी रूम ,रिटायरिंग रूम , सुलभ कॉम्पलेक्स सहित बचाव व सुरक्षा को लेकर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.डीआरएम चेतनानन्द सिंह ने कहा कि रेल मंत्रालय यात्री सुविधा व स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं.खासकर आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सभी छोटे बड़े स्टेशन परिसर को हर हाल में स्वच्छ रखना होगा.डीआरएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्टेशन परिसर में गंदगी मिली तो वो बर्दाश्त से बाहर माना जायेगासाथ ही सभी स्टेशनों पर यात्रियों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी की है.डीआरएम के साथ कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा