DEOGHAR: अगर आपको भी पसंद है बांस शिल्प और मधुबनी चित्रकला, तो ज़रूर पहुंचे यहां


देवघर (DEOGHAR): आजादी का अमृत महोत्सव और रामकृष्णा मिशन विद्यापीठ देवघर के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, नई दिल्ली के तरफ से भारतीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और संबर्द्धित करने के लिए रामकृष्णा मिशन विद्यापीठ, देवघर में शिल्प प्रदर्शन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद निशिकांत दूबे, गोड्डा लोकसभा और माननीय विधायक नारायण दास, देवघर विधानसभा ने संयुक्त रूप से किया.
झारखंड के हस्तशिल्पियों को मिलेगा बढ़ावा
सांसद निशिकांत दूबे ने वस्त्र मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया और कहा कि शिल्प के जीवंत प्रदर्शनी से झारखंड के हस्तशिल्पियों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों में झारखंड की संस्कृति के प्रति रूझान बढ़ेगा. अतिथियों ने कार्यक्रम में बिहार और झारखंड से आए हुए दस हस्तशिल्पी द्वारा हस्तशिल्प कला का जीवंत प्रदर्शन देखा.
इन वस्तुओं से सजा प्रदर्शन
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बांस शिल्प, मधुबनी चित्रकला, डोकरा, लाह चूड़ी, जादूपटिया चित्रकला, गुड़िया और खेलौने, इत्यादि है. मौके पर सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर, प्राचार्य रामकृष्णा मिशन विद्यापीठ, विकास कुमार, रवि और अन्य अतिथियों के साथ सैकड़ों छात्र मौजूद थे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+