देवघर (DEOGHAR): देवघर में प्रशिक्षण के दौरान जैप-5 के एक जवान की AK-47 की अचानक हुए ब्रस्ट फायर से दर्दनाक मौत हो गई. गोली चलने की घटना में जवान की गर्दन पर 6-7 गोलियां लगीं, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया. घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई और जांच टीम ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
