साहिबगंज (SAHIBGANJ): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राजमहल के विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने साहिबगंज सदर अस्पताल और राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग उठाई. उन्होंने तारांकित प्रश्न के माध्यम से बताया कि सड़क हादसों में तेजी से बढ़ रही मौतों को रोकने के लिए दोनों अस्पतालों में ट्रामा सेंटर की स्थापना जरूरी है.
विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जवाब के अनुसार राज्य में 49 स्थानों पर ट्रामा सेंटर खोलने की अनुशंसा की गई है, जिसमें साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल और कोटालपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं. वर्ष 2021 में इन स्थानों का मैपिंग भी किया गया था। उन्होंने कहा कि कागजों पर योजना होने के बावजूद ट्रामा सेंटर जमीन पर शुरू नहीं हो पाया है, जिससे गंभीर हादसों में मरीजों की जान बचाना मुश्किल होता है.
एमटी राजा ने कहा कि अगर ट्रामा सेंटर की सुविधा शुरू हो जाए तो सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा और कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.
विधानसभा में जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जल्द ही पर्याप्त संसाधनों के साथ ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू कराया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे स्वयं विधायक के साथ जिले का दौरा करेंगे और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
