कोडरमा(KODERMA): बंद पड़े खदान में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत के बाद उसका शव पांचवे दिन भी बरामद नहीं किया जा सका है. खदान बंद होने के वजह से उसमें पानी जमा है. यही कारण है कि NDRF की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के बाद अब परिजनों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. परिजन जिला प्रशासन से बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं. परिजन लगातार खदान के पानी को किसी तरह बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं, जिससे शव आसानी से मिल सके है. इस मांग को लेकर सोमवार से महेशपुर चौक पर आमरण अनशन किया जाएगा.
बता दे कि दिनांक 11 जनवरी को बंद पड़े खदान मे नहाने के दौरान रविंद्र उर्फ़ कारु मेहता पिता बाबूलाल मेहता ढाब रोड स्थित कालीमंडा निवासी की बंद खदान मे डूब जाने से मौत हो गई. इसके बाद से लगातार NDRF की टीम सर्च अभियान में लगी हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौपा है. ज्ञापन मे कहा गया है कि उच्च स्तरीय टीम से रेस्क्यू अभियान चलाया जाए. या फिर खदान से पानी सूखाया जाए, ताकि शव निकालने मे आसानी हो.