देवघर(DEOGHAR):आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाली राजकीय श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए देवघर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है.सभी के सहयोग एवं आपसी समन्वय बनाकर मेला को सफल बनाने पर जोर दिया जा रहा है.इसी कड़ी में आज जिला समाहरणालय में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में पंडा धर्म रक्षणी सभा,तीर्थ पुरोहित समाज के साथ बैठक हुई.इसमे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा पंडित गुलाब नंद ओझा भी मौजूद रहे.
शीघ्र दर्शनाम राशि की दर में हो सकती है वृद्धि
यू तो सालों भर बाबा बैद्यनाथ के दर पर प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु आते हैं,लेकिन सावन मास में यह संख्या लाखों लाख तक पहुंच जाती है.सावन मास के दौरान कई ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो कतारबद्ध तरीके में लगकर पूजा अर्चना करने में सक्षम नहीं होते है तो उन श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था की जाती है.एक निश्चित दर पर कूपन के माध्यम से शीघ्र दर्शनम की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.भीड़ भाड़ रहते हुए भी बहुत कम समय में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण और पूजा अर्चना करते हैं.आम दिनों में 250 और खास दिनों में 500 रुपिया शीघ्र दर्शनम् की राशि तय है.यह दर पिछले 14 वर्ष से लागू है,लेकिन इस बार शीघ्र दर्शनम की राशि बढ़ाने पर भी चर्चा की गई है.श्रावणी मेला में इस बार 500 की जगह 600 और 250 की जगह 300 रुपया करने पर विचार विमर्श किया गया.
तीर्थ पुरोहित की सहमति के बाद ही कागज होगी दर
हालांकि इस पर तीर्थ पुरोहित समाज आपस में बैठक कर निर्णय लेने के बाद ही नई दर लागू किया जाएगा.अगर पुरोहित समाज के बीच सहमति बन गई तो इस बार से श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन से दर्शन पूजन करने पर उनके जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है.इसके अलावा बैठक में मंदिर के आंतरिक सुरक्षा, बाहरी सुरक्षा श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा पर भी चर्चा की गई.आयोजित बैठक में डीसी के अलावा एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ मंदिर प्रबंधक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा