गुमला(GUMLA):गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के मेन रोड में ऑटो खड़ा करने के विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई है. जहां ऑटो चालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.वहीं इसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए सिसई अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने थाना में आवेदन देकर घायल को इलाज के लिए रांची ले गए.घायल की पहचान कुलनकेरी गांव निवासी 18 साल के राहुल कुमार सोनी के रूप में हुई है.
ऑटो खड़ा करने को लेकर चाकूबाजी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल मेन रोड स्थित प्रिंस स्टोर के समीप अपना ऑटो को खड़ा कर राम साहू, अजय कुमार के साथ ऑटो में बैठा हुआ था, उस समय प्रिंस स्टोर बन्द था.राहुल की मां बगल के दुकान में समान खरीद रही थी,इसी दौरान दुकान मालिक स्कूटी लेकर आया और दुकान के आगे ऑटो खड़ा करने को लेकर गाली गलौज करते हुए लाथ घुसा से मारने लगा विरोध करने पे वह दौड़कर दुकान से चाकू लेकर आया और अचानक पेट मे चाकू से वार कर दिया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं इसके बाद उसके साथ पांच सात अज्ञात युवक भी बेल्ट और लाथ घुसे से मारने लगे,घायल देख राहुल के साथ के युवक भय से किनारे हो गए, उसके चीखने पर उसकी मां लक्ष्मी देवी बचने आई तो उसके साथ भी मारपीट किया गया.घटना के बाद भीड़ जमा हो गई तो सभी भाग गए.पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार