गढ़वा(GADHWA): गढ़वा जिला के भंडरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. भाकपा माओवादी ने इलाके में पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाया है. पोस्ट में सरकारी कर्मचारियों को निशाने पर लेते हुए पुलिस को भी धमकी दी गई है. वहीं गांव में पोस्टर चिपकाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गई है.
देखिए पोस्टर में क्या लिखा है
पोस्टर चिपका कर नक्सलियों ने लिखा है सरकारी कर्मचारी होश में आओ. वीडियो सीओ होश में आओ. गरीब गुरुवा को ना सताओ. आगे लिखा है कि प्रखंड के मुखिया सरपंच वॉर्ड को सूचित किया जाता है कि गरीबों के हित में काम करना है. पूंजीपतियों वाले शोषण दमन ना चलाएं. साथ ही लिखा है कि पुलिस के सिपाही होश में आओ. पुलिस के सिपाही 6000 मंथली में चिन्हित हो चुका है. अपना सुधार कर लो नहीं तो प्रशासन नहीं बचाएगी. मौत के घाट उतार दिए जाओगे. गढ़वा जिला, पलामू और लातेहार नक्सली मुक्त कर सरकार इतने गरीब गुरुवा को बेवकूफ बनाया. इसका परिणाम कहां मिलेगा. इतना कहकर ही बानी को विराम करता हूं. जय हिंद, जय भारत, जिंदा भारत के जनता जिंदाबाद गरीब मजदूर किसान जिंदाबाद लाल सलाम गढ़वा पलामू लातेहार जोनल विक्रांत गंजू जी संगठन प्रमुख. अंत में लिखा है इस पोस्ट को जो हाथ लगाएगा 6 इंच कम कर दिया जाएगा.
ग्रामीणों में दहशत
आपको बता दें कि गढ़वा पूर्व से भी माओवादियों का क्षेत्र रहा है. लेकिन विगत कई सालों से पुलिस की सक्रियता बढ़ने के बाद यहां माओवादी गतिविधियां कम हुई है. लेकिन बीच-बीच में माओवादी लोगों में अपने दहशत कायम करने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करते रहते हैं. वही ग्रामीणों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि माओवादियों के किसी भी प्रयास को सफल होने नहीं दिया जाएगा.