दुमका(DUMKA): ईस्टर्न रेलवे के जीएम अरुण अरोरा दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने दुमका रेलवे स्टेशन तथा गुड्स शेड का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्होंने जसीडीह, देवघर तथा दुमका रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. जसीडीह रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. देवघर रेलवे स्टेशन को भी विकसित करने की योजना है और दुमका रेलवे स्टेशन रेलवे के नजर में सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है, जिसे विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देवघर रेलवे स्टेशन के विकास में कोई बाधा नहीं है क्योंकि वहां काफी जगह है और सालों भर श्रद्धालु आते हैं. उसे इस रूप में विकसित किया जाएगा ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम तरह की सुविधाएं मिल सके.
तीन से चार वर्षों में पूरा होगा गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन का निर्माण कार्य
उन्होंने कहा कि गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन का निर्माण कार्य अगले तीन से 4 वर्षों में पूरा हो जाएगा. जीएम ने इसका श्रेय गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को दिया. उन्होंने कहा कि पहले 50% राशि राज्य सरकार और 50% रेलवे को देनी थी लेकिन राज्य सरकार ने हाथ खींच लिए. उसके बाद सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से 1386 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट झारखंड रीजन को मिला है. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही जो लोग गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन का सपना देख रहे थे, वह सपना अब साकार होगा और इससे आने वाली पीढ़ी लाभान्वित होगी. उन्होंने कहा कि रेलवे को लाइफ ऑफ द नेशन कहा जाता है. आम लोग जितना रेलवे को बढ़ाएंगे, देश का उतना ही विकास होगा और उसका लाभ आम लोगों को ही मिलेगा. उन्होंने भरोसा दिया कि आने वाले समय में दुमका से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन होगा.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका