रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनावी रणनीति बनाने में राजनीतक दल लग गई है. झारखंड के कई मुद्दे को लेकर फिर से जनता के बीच नेता पहुंच रहे है. इन मुद्दों में भाजपा घुसपैठ के मामले को खूब उछाल रही है. संथाल की बदलती डेमोग्राफी और आदिवासियों की घटती संख्या पर राज्य सरकार को घेरते हुए दिख रही है. इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता ने इंडी गठबंधन की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. सीधे तौर पर इस झारखंड को मुस्लिम बहुल राज्य में तब्दील करने की गहरी साजिश बताई है.
हिमंता विश्वा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड को मुस्लिम प्रदेश में बदलने की तैयारी चल रही है. झारखंड से पहले असम, बंगाल, जम्मू कश्मीर में घुसपैठ को बसाया गया. अब झारखंड में मुसलमान की आबादी बढ़ रही है जो यहां के मुसलमान के साथ-साथ राज्य और देश के लिए घातक है.
झारखंड में आदिवासियों की जमीन लूटी जा रहे हैं. पलामू में आदिवासी की जमीन पर मुसलमान ने कब्जा कर लिया. पुलिस केस नहीं ले रही थी, भाजपा के नेताओं के दबाव में केस दर्ज किया गया. देश में झारखंड एक ऐसा प्रदेश बन गया है जहां रामनवमी के जुलूस की अनुमति नहीं दी जाती. मोहर्रम के जुलूस के दौरान प्रखंड में 12 इलाकों में तांडव देखने को मिला.
झारखंड को एक हिंदू बाहुल्य राज्य बताते हुए कहा कि झारखंड में झामुमो कांग्रेस की सरकार है. इस सरकार में घुसपैठ को बढ़ावा दिया जाता है. फिर वही घुसपैठ यहां उत्पात मचाते है. झारखंड का चुनाव हिंदूआदिवासी के भविष्य को बचाने का चुनाव है. राज्य को मुस्लिम बाहुल्य होने से बचाने का चुनाव है