रांची(RANCHI): देश में वोट चोर गद्दी छोड़ और SIR के आंदोलन को अब कांग्रेस और धार देने वाली है. एक बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है. 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देश भर के काँग्रेसियों का जुटान होने वाला है. इसे लेकर झारखंड में भी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. और झारखंड से दिल्ली में मजबूत ताकत देखने को मिलेगी. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश में भाजपा अपना शासन लोकतंत्र की हत्या कर चला रही है. कही चुनाव आयोग SIR के जरिए वोट काट कर लोगों को उनके अधिकार से दूर किया जा रहा है तो कहीं वोट की चोरी की जा रही है. एक एक बूथ पर फर्जी वोटर को जोड़ कर गलत तरीके से मतदान कराया जाता है. अब इसके खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया गया. दिल्ली में एक बड़ी ताकत इस अहंकारी और लोकतंत्र की हत्यारी सरकार के खिलाफ देखने को मिलेगी.
वहीं मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि देश में एक ऐसी ताकत आगई है. जिन्हे जनता और लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है. ये लोग वोट चोरी कर सत्ता में बने हुए है. वोट चोर के खिलाफ अब दिल्ली में बड़ा आंदोलन होगा जिससे केंद्र सरकार की निंद हराम हो जाएगी. देश की जनता वोट चोर के खिलाफ आंदोलन करेगी. इनकी सच्चाई अब सामने आगई. कैसे कभी SIR की शुरुआत होती है तो कभी फर्जी वोट जोड़ कर मतदान कराया जा रहा है. राहुल गांधी भाजपा के हर साजिश को बेनकाब किया है और देश की सत्ता में भाजपा गलत तरीके से बैठी है. वोट चोरी कर केंद्र सरकार बनी है.
