लोहरदगा(LOHARDAGGA): लोहरदगा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर औऱ प्रेदश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की औऱ पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने का मंत्र दिया.
कार्यक्रम के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में हम 14 सीट अपने बदौलत प्राप्त किए है. और आगे भी प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बयान उन्होंने ठिक नहीं बताया है. उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री कहते है कि जो हमारे साथ नहीं होगा वह भाजपा के साथ होगा. लेकिन केजरीवाल को यह पता होना चाहिए की कांग्रेस देश की एक ऐसी पार्टी हैं जिन्होंने देश बनाया है. हर लोग अपने-अपने मश्ले को लेकर अपनी बात कहेंगे तो विपक्षी एकता नहीं हो पाएगी. दिल्ली के सीएम केजरिवाल द्वारा समय मांगा गया है, जिस पर कांग्रेस के नेता मंथन करके सारी बातों को समझने का प्रयास करेंगे.
साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बताया कि भाजपा के पास किसी भी प्रकार की कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा के प्रेदश अध्यक्ष दीपक प्रकाश हमेशा बेकार बेकार बातों को लेकर अपना बयान देते रहते है. झारखंड में हो रहे लव जिहाद के मामले में जिस प्रकार दीपक प्रकाश बयान देकर झारखंड के मुख्यमंत्री को जिम्मेवार ठहरा रहे है. तो उनके पास और कोई मुद्दा नहीं है भाजपा को पहले अपने अंदर देखने चाहिए. झारखंड में हो रहे लव जिहाद के मामले में सभी पार्टियों को मिलकर बात करने की आवश्यकता है.
ट्रेन दुर्घटना पर व्यक्त किया दुख
साथ ही उन्होंने ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा की हम इस समय दुर्घटना में घायल और मृत यात्रियों के साथ है. साथ ही इन्होंने कहा की स्वास्थ्य सेवा तेजी से की जा रही है. पूरे मामले पर इन्होंने उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से वार्ता की है.