रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी हल चल कम होने का नाम नहीं ले रहे है.अब नाराज विधायकों ने दिल्ली के महिपालपुर स्तिथ रिसोर्ट से अपना ठिकाना बदल लिया है. विधायक कहाँ गए इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं है. बताया जा रहा है कि देर रात ही विधायकों ने अपना ठिकाना बदल लिया है.विधायकों की नाराजगी से राज्य में सियासी टेंशन पैदा हो गया है.नई सरकार के गठन के साथ ही एक बड़ी टेंशन सरकार के समक्ष है.
बता दे कि रविवार को प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने लंबी बात विधायकों से की थी. लेकिन विधायक अपनी मांग को लेकर अड़े हुए है.साफ है कि अगर जल्द नाराजगी दूर नहीं हुई तो सरकार के समक्ष एक बड़ी संकट खड़ी हो जाएगी.ऐसी सूचना है कि बजट सत्र से भी नाराज कांग्रेसी विधायक दूरी बना सकते है.हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
कौन विधायक राज्य से है बाहर
नाराज विधायक में अम्बा प्रसाद, इरफान अंसारी,अनूप जयमंगल सिंह,दीपिका पांडे सिंह,उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप, सोना राम सिंकु,भूषण बाड़ा राज्य से बाहर है,इसके अलावा पहली बैठक में नाराज विधायकों की संख्या 12 थी. जिसमें शिल्पी नेहा तिर्की, रामचंद्र सहिस, नमन विक्सल कोंगाड़ी और पूर्णिमा नीरज सिंह शामिल है.
क्या है मांग
कांग्रेस के विधायक पुराने मंत्रियों को ही रिपीट होने से नाराज है. कांग्रेस कोटे से सपथ लेने वाले मंत्रियों को हटाने की मांग कर रहे है. साथ ही नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग है.जिसमें एक महिला मंत्री भी हो.16 फरवरी को जैसे ही चम्पाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ उसके बाद ही नाराजगी खुल कर सामने देखने को मिली.