रांची(RANCHI): झारखंड में मइयां सम्मान योजना के जरिए हेमंत सरकार ने झारखंड की 18 से 49 साल ही महिलाओं को हर माह एक हजार देने का काम कर रही है. चुनाव से पहले अब इस योजना को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. सत्ता की सहयोगी कांग्रेस भी मइयां योजना से उत्साहित है. अब इस योजना को चुनाव में भुनाने की भी तैयारी है. कांग्रेस की ओर से मइयाँ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 22 सितंबर को रांची के आईटीआई मैदान सम्मेलन आयोजन किया जाएगा.
राजधानी रांची के प्रदेश कांग्रेस भवन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया. इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आगामी 22 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी को साझा किया.
कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री के सम्मान में आगामी 22 सितंबर को राजधानी रांची के आईटीआई के समीप बजरा जतरा मैदान में मइया सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. इस सम्मेलन में 15 विधानसभा के लोगों की विशेष तौर पर महिलाओं की उपस्थिति होगी प्रत्येक विधानसभा से लगभग 1 हजार महिलाओं की उपस्थिति होगी. विशेष तौर पर इस आयोजित मइया सम्मेलन में कांग्रेस के एसटीएससी के अध्यक्ष के राजू,नेता डीसुजा, एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के अलावा प्रदेश स्तरीय कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे.