दुमका(DUMKA):शिक्षा विभाग द्वारा दुमका के एसपी महिला कॉलेज को अन्यत्र स्थानांतरित करने की योजना है. इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा एसपी कॉलेज के लीची बागान स्थित जमीन को चिन्हित किया गया है. आज सदर एसडीओ महेश्वर महतो और अंचलाधिकारी जामुन रविदास लीची बागान स्थिति कॉलेज के जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जानकारी मिलते ही एसपी कॉलेज के प्राचार्य खिरोधर प्रसाद यादव और कॉलेज के छात्र लीची बागान पहुंच गए. प्राचार्य ने लीची बागान स्थित जमीन पर एसपी महिला कॉलेज को शिफ्ट किए जाने की योजना पर आपत्ति जताई. एसपी कॉलेज के छात्रों ने भी इसका विरोध किया.
जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं. वही एसपी कॉलेज के प्राचार्य ने कहा 1954 में दुमका के प्रथम सांसद लाल बाबा हेंब्रम के प्रयास से एसपी कॉलेज की स्थापना की गई. जिसके नाम से 30 एकड़ 80 डिसमिल जमीन दिया गया है. 1954 की तुलना में आज छात्रों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. वर्तमान समय में कॉलेज में 15000 से ज्यादा छात्र नामांकित हैं. लीची बागान स्थित जमीन पर कॉलेज द्वारा परीक्षा भवन बनाया गया है, साथ ही इस स्थल पर योगा का क्लास भी संचालित होता है. उन्होंने कहा कि एसपी कॉलेज और एसपी महिला कॉलेज दोनों दो अलग-अलग इकाई है.
एसपी कॉलेज की जमीन पर एसपी महिला कॉलेज को स्थानांतरित करना कहीं से भी उचित नहीं है. प्रशासन अन्यत्र जगह की तलाश करें. वहीं एसपी कॉलेज के छात्रों ने भी प्राचार्य के सुर में सुर मिलाए. छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि एसपी कॉलेज के विकास के लिए अगर इस जमीन का उपयोग करना है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन एसपी महिला कॉलेज को यहां शिफ्ट करना कहीं से भी उचित नहीं होगा. वर्तमान में एसपी महिला कॉलेज डीसी आवास से सटे संचालित हो रहा है और वह पूरी तरह सुरक्षित स्थल है. छात्राओं की सुरक्षा का भी ध्यान प्रशासन को रखनी चाहिए.
रिपोर्ट: पंचम झा,दुमका