हजारीबाग(HAZARIBAGH): हजारीबाग के केरेडारी कोल माइंस के डीजीएम डिस्पैच गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हजारीबाग जिले के केरेडारी में जिस कोल मांइस के अधिकारी की हत्या हुई वे बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय के रहनेवाले थे. वे एनटीपीसी केरेडारी में बतौर डीजीएम डिस्पैच पद पर कार्यरत थे. उनका परिवार एकंगरसराय में ही रहता है. वे अपने पत्नी और बच्चों के साथ हजारीबाग में किराए के मकान में रहते थे. शनिवार की सुबह हजारीबाग से वे अपने कार्यालय केरेडारी जा रहे थे. इसी दौरान कटकमसांडी के फतहा चौक पर बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.