धनबाद(DHANBAD): धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बीच टकराहट और बढ़ती दिख रही है. ढुल्लू महतो ने सरयू राय को कानूनी नोटिस भेजा है. सोमवार को जब कानूनी नोटिस पर The New spost ने टेलीफोन पर सरयू राय की प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा कि वह लगाए गए आरोपों पर अडिग हैं.
ढुल्लू महतो ने सरयू राय के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आपत्ति जताई
विधायक ढुल्लू महतो ने सरयू राय को वकालतन नोटिस भेज कर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है. माफी नहीं मांगने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. अधिवक्ता के जरिए भेजे गए नोटिस में ढुल्लू महतो ने सरयू राय के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आपत्ति जताई है. कहा है कि सरयू राय द्वारा लगाए गए आरोप बे बुनियाद हैं. भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि सरयू राय ने आरोप लगाया है कि ढुल्लू महतो के खिलाफ विभिन्न न्यायालय में 50 केस दर्ज हैं. इसे पूरी तरह से आधारहीन बताया गया है.
नोटिस में कहा गया है कि ढुल्लू महतो पर कई तरह के अनर्गल आरोप लगाए गए हैं और राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. एक पिछड़े वर्ग से आने वाले राजनीति कार्यकर्ता को बदनाम करने की कोशिश की गई है. सरयू राय ने और कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है. ढुल्लू महतो के वकालतन नोटिस पर विधायक सरयू राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे बाघमारा से 800 वोटो से जीतने वाले ढुल्लू महतो का एक धमकी भरा नोटिस मिला है. यह नोटिस घटिया दर्जे का है. जवाब देने लायक नहीं है. रद्दी की टोकरी में फेंकने लायक है. मैंने इसे फाड़ कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है. सरयू राय ने चेतावनी दी है कि अगर ढुल्लू महतो में हिम्मत है तो सीधे न्यायालय में मुकदमा करें. मुझे कानूनी नोटिस भेजना ढुल्लू महतो की चुनावी चाल है. अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है. सरयू राय ने यह भी कहा है कि मैं यह साजिश सफल नहीं होने दूंगा. इसका पर्दाफाश करूंगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो