रांची(Ranchi): 1500 PGT प्रशिक्षित शिक्षकों को सीएम हेमंत 12 जुलाई को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में दोपहर 12:30 बजे से किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम उपस्थित रहेंगे. बताते चलें कि PGT शिक्षक नियुक्ति पत्र समारोह इससे पहले 3 जुलाई को होना था, जिसपर सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने की थी सीबीआई जांच की मांग
2022 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें पहले चरण में करीब 1000 शिक्षकों को इसी साल मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था. दूसरे चरण में 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था. अभ्यर्थी इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहे थे. अभ्यर्थी पिछले 17 दिनों से राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. अभ्यर्थियों का आरोप है कि एक ही सेंटर से करीब 80 फीसदी लोग पास हुए हैं. बाउरी ने मांग की थी कि जांच पूरी होने तक नियुक्ति पत्र नहीं बांटे जाएं.