गिरिडीह(GIRIDIH): मधुबन सम्मेद शिखर पारसनाथ पहाड़ में आदिवासी समाज के मरंगबुरू दिशोम मांझी थान पूजन स्थल में शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने संथाली संस्कृति के अनुसार पूजा अर्चना किया. पूजा की सारी विधि आदिवासी समाज के पुजारी और उनके सहयोगी बबलू हांसदा समेत कई पुजारियों ने संपन्न कराया. सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने राज्य में शांति और आने वाले चुनाव में जीत दर्ज कराने को लेकर प्राकृतिक की पूजा अर्चना किया.
हेमंत ने किया पौधारोपण
सीएम हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मरांगबुरु में चार पशुओं की बलि भी दी है.पशु को चराने के बाद बलि प्रक्रिया पूरी करने के लिए पारसनाथ पहाड़ से दूर ले जाया गया. पूजा अर्चना के बाद सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने पुजारियों के अलावा स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठक कर कई स्थानीय मुद्दों के बारे में भी चर्चा की है. इसके बाद मांझी थान के बाहर पहाड़ में पौधारोपण किया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन मधुबन के क्षेत्रपाल भोमिया जी बाबा का मंदिर भी पहुंचे. मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, टुंडी विधायक मथुरा महतो, झामुमो नेता महालाल सोरेन के साथ सुरक्षा से जुड़ी हर गतिविधि पर खुद sp और एसडीपीओ सुमित प्रसाद नजर रखे हुए थे.