धनबाद(DHANBAD) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक न्यू टाउन हॉल में हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कोयले के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के रोकथाम व कोयले के अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड को ड्रेस और आईडेंटिटी कार्ड प्रदान करने, आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मियों को पहचान पत्र जारी करने, अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
कांटा कर्मियों को निर्गत हो पहचान पत्र
साथ ही अवैध कोयला खनन के मुहाने को कंक्रीट जैसे ठोस पदार्थ से भरने, आउटसोर्सिंग साइट के बाहर ट्रकों के वजन के लिए कांटा घर स्थापित करने, कांटा घर के कर्मियों को पहचान पत्र देने, खनन स्थल के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने, बीसीसीएल के क्वार्टर में अवैध कब्जा धारियों को चिन्हित कर पीपी एक्ट के अंतर्गत हटाने निर्णय लिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बीसीसीएल पदाधिकारियों को भयमुक्त होकर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. प्राथमिकी दर्ज कराते समय घटना का विवरण, समय, तिथि, लोगों की अनुमानित संख्या, नाम और यदि नाम की जानकारी न हो तो संदिग्ध का नाम लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. साथ ही अवैध कोयला परिवहन के लिए जाली कागजात बनाने वालों को चिन्हित करने का भी निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया. बैठक के दौरान बालू खनन को लेकर अंचल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए, वहीं बगैर चालान के रेल के माध्यम से कोयला परिवहन नहीं करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में मौजूद थे अधिकारी
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला, ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविन्द कुमार बिन्हा, डीएसपी मुख्यालय - १ अमर कुमार पांडेय, बीसीसीएल के निदेशक संजय कुमार सिंह, ईसीएल व सीआइएसएफ के पदाधिकारी सहित सभी अंचल के अंचल अधिकारी, बीसीसीएल एरिया जीएम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, आदरा व आसनसोल मंडल के रेल पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद