धनबाद(DHANBAD): टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया डिवीजन, टाटा फीडर सेंटर, भेलाटांड़ ग्राउंड में स्कूली बच्चों के लिए नौ दिनों का समर कैंप का आयोजन कर रहा है. इस शिविर का उद्घाटन मंगलवार को सुनील चौधरी, सीनियर मैनेजर, सेफ्टी भेलाटांड़ कोलियरी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील ने किया. इस कैंप में सिजुआ और उसके आसपास के 15 स्कूलों के कुल 300 बच्चे भाग लेंगे. बच्चों को प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे के बीच तीरंदाजी, फुटबॉल, एथलेटिक्स और अन्य विषयों में अनुभवी प्रशिक्षकों के अधीन प्रशिक्षित किया जाएगा.
पौष्टिक भोजन भी रहेगा इंतजाम
शिविर में सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. कैंप के उद्घाटन सत्र में महमूद आलम, सेक्रेटरी, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, भेलाटांड़ कोलियरी, संजय सिंह, प्रेसिडेंट, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, सिजुआ कोलियरी, बिपिन सिंह चौधरी, मैनेजर, सामुदायिक विकास, संजय कुमार, मैनेजर, एजुकेशन एंड स्किल्स सहित , देवज्योति पटनायक, मैनेजर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टीएसएफ से, सीसी सदस्य मनु महतो और एमडी जावेद अंसारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो