गिरिडीह (GIRIDIH) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने खतियान जोहार यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को गिरिडीह पहुंचे. यहां उन्होंने नगर भवन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम के साथ गिरिडीह और कोडरमा के अधिकारी भी मौजूद रहे. सूत्रों की माने तो बैठक में दोनों जिलों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. साथ ही कई बड़े प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह दोनों जिलों के अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए जा सकते हैं. मीडिया को बैठक से दूर रखा गया.
बैठक में शामिल अधिकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, सदर विधायक सुदविया कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल, नगर विभाग सचिव विनय चौबे और कल्याण विभाग के सचिव श्रीनिवास समेत गिरिडीह और कोडरमा डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, आदित्य रंजन, एसपी अमित रेनू, कुमार गौरव समेत दोनों जिलों के सत्तर से अधिक अधिकारी बैठक में शामिल रहे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह