टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-झारखंड सरकार की चर्चित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य के हर जिले में हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसके जरिए उनकी मंशा हरेक गरीब और वंचितों को सरकारी लाभ मिले, ताकि उनकी तकीदर बदले औऱ जिवन संवरे. रोजी-रोजगार प्रदेश की बड़ी समस्याओं में से एक है. सरकारी नौकरी की चाहत हर किसी को होती है. झारखंड सरकार इस दिशा में काम भी कर रही है.
7000 लोगों को सरकारी नौकरी
दरअसल, 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन की सरकार के चार साल पूरे हो जाएंगे. लिहाजा, ऐसी कोशिश है कि इस मौके पर सरकार 7000 युवाओं को सरकारी नौकरी दे सकती है. इस दिन नियुक्ति पत्र सौंपा जा सकता है. जेएसएससी की तरफ से इस साल पांच परीक्षाएं ली जा चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जल्द से जल्द इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है.
इस साल पांच परीक्षाएं आयोजित
जेएसएसी की तरफ से इस साल पांच परीक्षाएं आयोजित की गई. जिसमे 690 पदों के लिए झारखंड प्रयोगशाला सहायक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. 3120 रिक्त पदों के लिए झारखंड स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा का आयोजन किया गया है. 1562 पदों के लिए झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा, 914 पदों के लिए झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त परीक्षा और 930 रिक्त पदों के लिए झारखंड औधोगिक प्रशिक्षण सेवा की परीक्षा ली जा चुकी है. इसके रिजल्ट निकालने की तैयारी चल रही है. ताकि हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर सफल अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र मिल सके.
हेमंत सोरेन सरकार के चार साल 29 दिसंबर को पूरे हो जाएगे. इसे देखते हुए लगता है कि अगर रिजल्ट सभी परीक्षाओं के निकल गये. तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरन खुद नियुक्ति पत्र सफल अभ्यर्थियों को सौंपेंगे.