रांची (RANCHI): छात्रवृत्ति की राशि गबन करने का एक मामला सामने आया है. यह राशि मदरसा के छात्रों के लिए भेजी गई थी. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हिंदपीढ़ी थाना में यह मामला दर्ज हुआ है.जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की ओर से मदरसा के छात्रों के लिए भेजी गई 7.85 लाख रुपए की छात्रवृत्ति की राशि गटक ली गई
हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज
हिंदी पीढ़ी इस्लामी मरकज मदरसा के छात्रों के लिए यह छात्रवृत्ति की राशि आई थी. प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मजहर अली सिद्दीकी ने हिंदी पीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान और अहमद कशिश को आरोपी बनाया गया है. दोनों रिश्तेदार हैं.
प्रबंधन समिति ने किया खुलासा
जानकारी के अनुसार इसका खुलासा मंत्रालय की ओर से प्राधिकृत नेशनल काउंसिल आफ अप्लाइड इकोनॉमिक्स रिसर्च की 2 सदस्य टीम और मदरसा प्रबंधन समिति की संयुक्त जांच में हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.