लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा में छठ पर्व को लेकर तालाबों की साफ सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से शहरी क्षेत्र में स्थित विक्टोरिया तालाब, ठाकुराईन तालाब और श्रीराम मंदिर परिसर तालाब की साफ सफाई की जा रही है. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहरी क्षेत्र के तालाबों को व्रतियों के लिए तैयार किया जा रहा है. वहीं तालाबों की साफ सफाई के बाद इसमें चुना, ब्लीचिंग और पेंट करने का कार्य किया जाएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की माने तो पर्व शुरू होने से पहले ही घाटों की साफ-सफाई का काम खत्म कर लिया जाएगा.
कब मनाया जाएगा छठ पर्व
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, छठ पूजा इस वर्ष 30 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. 30 अक्टूबर रविवार का दिन है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाते हैं. लेकिन इस महापर्व की शुरूआत 28 अक्टूबर यानी नहाय खाय से होगी. इस दिन स्नान के बाद घर की साफ-सफाई करने के साथ ही शाकाहारी भोजन का सेवन किया जाता है. जिसके अगले दिन 29 अक्टूबर को खरना होगा. इस दिन व्रती लोग एक समय भोजन करते हैं और इसके बाद अपने शरीर और मन को शुद्ध करना आरंभ कर देते हैं. अगले दिन 30 अक्टूबर रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 31 अक्टूबर सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारन किया जाएगा.