देवघर (DEOGHAR): नहाय खाय के साथ ही देवघर में चार दिन के छठ पर्व की शुरुआत हो गई. देवघर में छठ पर्व के लिए पूजन समाग्री और फल से बाज़ार पट चुका है. व्रती और परिवार इसकी खरीददारी में लगे हैं. हालांकि महंगाई का असर इन सामानों पर भी साफ दिखाई दिया. खास कर इस वर्ष फल सहित अन्य पूजन सामाग्री महंगे बिक रहे हैं. इन सामानों की खरीददारी करने वाले भी मानते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार महंगाई का असर दिखाई दे रहा है. लेकिन महंगाई पर आस्था भारी पड़ता दिखा.
बाजार में सामानों की कीमत ज्यादा
फल और पूजा सामग्री के थोक और खुदरा विक्रेता ने भी स्वीकार किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इन सामानों की बाज़ार कीमत इस वर्ष ज्यादा है. बाज़ार पर महंगाई का असर भले ही साफ नज़र आ रहा हो लेकिन इससे छठ पर्व की खरीददारी पर कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा. दुकानों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ रही है. पिछले दो वर्ष तक कोरोना के कारण बाज़ारों में सीमित भीड़ दिखाई दे रही थी, लेकिन इस वर्ष पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ सुबह से दुकानों पर दिखाई दी.
पूजन सामानों की खरीदारी शुरू
छठ लोक आस्था का महापर्व है. पर्व को लेकर देवघर के बाजारों में पूजा के समानों की बड़े पैमाने पर खरीददारी शुरु हो गयी है. पूजा सामग्रियों की कीमत अधिक होने से लोगों को कुछ परेशानी अवश्य हो रही है,फिर भी लोगों द्वारा सूप,डाला सहित अन्य पूजा सामग्रियों की खरीददारी की जा रही है. जिला के विभिन्न मुख्य बाजार के अलावा कई जगहों पर अस्थाई दुकान बना कर पूजा समानों की बिक्री की जा रही है. सूप,डाला, डगरा का इस पर्व में काफी महत्व है. व्रती द्वारा अन्य पूजन समाग्री से पहले इसकी खरीदारी की जा रही है.
देवघर के बाजारों में उपलब्ध पूजन समाग्री की कीमत इस प्रकार -
बड़ा डाला/दउरा- 300से 400 रुपये प्रति पीस
छोटा डाला/दउरा- 200 से 250 रुपये प्रति पीस
सूप- 80 से 120 रुपये प्रति पीस
पंखा- 25 रुपये प्रति पीस
देवघर के बाजार में उपलब्ध फल इत्यादि की कीमत इस प्रकार -
केला घउड़ - 350 से 900 रुपये
नारियल - 80 से 120 रुपये जोड़ा
गागर निंबू - 60 से 80 रुपये जोड़ा
सेब - 80 से लेकर 160 रुपये किलो
ईख - 30 से 60 रुपये जोड़ा
हल्दी - 100 रुपये किलो
अदरख - 100 रुपये किलो
कमला निंबू - 90 से 140 रुपये किलो
पानी फल - 90 से 120 रुपये किलो की दर से बाजार में उपलब्ध है.
अच्छी बिक्री की उम्मीद
इस वर्ष बाजार में उमड़ रही खरीदारों की भीड़ से दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है.बाजार में उपलब्ध पूजन सामाग्री में महंगाई तो साफ दिख रही है, लेकिन इसका असर आस्था के पर्व पर नही पड़ने वाला है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर