टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-रांची जिला के तहत आने वाले तीन विधानसभा के मतदान केंद्रों में बदलाव कर दिया गया है. इसकी संख्या 92 है. इस बदलाव की मंजूरी जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दी.
क्यों बदले गये मतदान केन्द्र के नाम
इस बदलाव के पीछे जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक मतदान केंद्रों के नाम में बदलाव आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है. इसी के तहत रांची जिला अंतर्गत आनेवाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 58-तमाड़ (अजजा), 61-सिल्ली और 64-हटिया के मतदान केंद्रों के नाम में बदलाव किया गया.विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 58-तमाड़ (अ.ज.जा.), 61-सिल्ली और 64-हटिया के वैसे मतदान केंद्र जो विद्यालयों में अव्यवस्थित है और जिन विद्यालयों के नाम में परिवर्तन हो गया है. उन्हें Manual of Polling Station Edition 2020 के अध्याय-4 के कटिका 4.5 के आलोक में नामों में परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान की गई है.
मतदान केंद्रों के नाम में बदलाव
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 58-तमाड (अ.ज.जा.) के अंर्तगत कुल 76 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान की गई है. जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 61-सिल्ली में कुल 11 और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 64-हटिया के कुल 5 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन की मंजूरी प्रदान की गई है।
रांची जिला के 92 मतदान केन्द्रों के बदले नाम, आगामी चुनाव को देखते हुए उठाया गया कदम
Published at:09 Sep 2023 07:43 PM (IST)