रांची(RANCHI): छह दिसंबर को रांची के नामकुम खोजा टोली मैदान में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत राज्य की 56 लाख बेटी बहन को योजना की पाँचवी किस्त जारी करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में तीन लाख लाभुक के शामिल होने की संभवना है. जिसे देखते हुए रांची में ट्रैफिक में बादलाव किया गया है.कई बड़े मलवाहन वाहनों को रोका जाएगा. जिससे ट्रैफिक की समस्या ना हो.