टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बोकारो:कोयलानगरी बेरमो में अभी हड़कंप मचा हुआ है, सीबीआई रांची की दो सदस्यीय टीम यहां डेरा डाले हुए है. दोनों सीसीएल के बीएंडके एऱिया पहुंचे हैं । इनके आने का मकसद, परियोजना से रिटायर और मृतक कामगारों के सीएमपीएफ-ग्रेच्युटी की राशि मिली हैं या नहीं. यह इसमे कोई बेईमानी की गई है या कोई गड़बड़झाला किया गया है। इसकी तफ्तीश काफी तस्सली से की जा रही है। इस सिलसिले में सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ भी की है. जांच एजेंसी की मौजूदगी से मुलाजिमों और दो नंबर लोगों के पसीने छूट गये हैं. उनकी सांसे अटक सी गई है, कि कही उनकी गर्दन न फंस जाए.
2012 से 2016 का मामला
सूत्रों की माने तो साल 2012 से लेकर 2016 तक की मियाद के दौरान रिटायर या मौत हुए, वैसे कर्मचारियों के सीएमपीएफ खाता से गड़बड़ी कर पैसा निकाल लेने का मामला सामने आया था. इसे लेकर सीबीआई को सूचना मिली थी, जिसे लेकर अपनी जांच कर रही है. खैर जांच में क्या निकलकर आता है. इस पर सभी की नजर बनी रहेगी.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह