दुमका (DUMKA) : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की दुमका पहुंचे. कांग्रेस भवन में पार्टी पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. बैठक के दौरान संगठन मजबूती पर चर्चा हुई. कार्यकारी अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने के टिप्स दिए. मीडिया से बात करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि संगठन को मजबूत करना पार्टी का लक्ष्य है. इसके लिए जरूरी है कि राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए भारत जोड़ो यात्रा के बारे में आम लोगों को पार्टी कार्यकर्ता विस्तार से जानकारी दें. साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी लोगों तक प्रेषित करें.
रामगढ़ उपचुनाव होना दुर्भाग्यपूर्ण
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक संघर्षशील महिला ममता देवी चौखट से निकलकर जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष की, जिसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ा. तब वह विधायक बनी. लेकिन विधायक बनने के बाद भी उसे ना केवल जेल जाना पड़ा बल्कि उसकी विधायकी भी समाप्त हो गई. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि रामगढ़ की जनता ममता देवी के योगदान को हमेशा याद रखेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान जिसे भी टिकट दे सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता इमानदारी पूर्वक काम करेंगे. पार्टी स्तर से चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगा. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि कुछ नीतिगत फैसले में जो परेशानी आ रही है उसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा.
जातिगत जनगणना कराने की मांग
कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातिगत जनगणना कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से यह पता चलेगा कि कौन से ऐसे लाभुक हैं जो सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका