धनबाद(DHANBAD):सिविल सर्जन कार्यालय के किसी किरानी के पास अगर 9 गाड़ियां हो तो आप क्या कहेंगे. अगर इन गाड़ियों में इनोवा, टाटा निक्सन , टाटा सफारी जैसी गाड़ियां हो तो इसे आप क्या कहेंगे और अगर वह साधारण किरानी 2-2 आईटीआई का मालिक हो तो इसे आप क्या कहेंगे. यह मामला पकड़ में आया है बिहार के मुजफ्फरपुर में. मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन कार्यालय के ठिकानों पर जब निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की तो दंग रह गई. निगरानी ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उसके ठिकानों पर छापेमारी की. मुजफ्फरपुर के उनके विभिन्न आवास और सरकारी कार्यालयों में छापेमारी के दौरान संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए है.
बेटों के नाम से बनाई है सम्पति
सूत्रों के अनुसार किरानी सुबोध कुमार ने अपने पुत्रों के नाम पर अचल संपत्ति बनाई है. ब्यूरो सूत्रों के अनुसार सुबोध कुमार ने आर्यन आईटीआई और प्रतिमा आईटीआई खोलने के लिए लाखों -लाख खर्च किए हैं लेकिन सिर्फ 10.50 लाख रुपए लोन लिए है. लगभग 90 लाख की जमीन खरीदी है. उनके ठिकानों से जमीन के भी दस्तावेज बरामद किए गए है. निगरानी ब्यूरो की इस कार्रवाई की सफलता की चर्चा चारों ओर हो रही है. लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर किस मंत्र- विद्या का इस्तेमाल कर सरकारी कर्मचारी ने इतनी धन संपत्ति कमाई है. झारखंड में भी तो इस तरह के मामले पकड़ में आए ही. यह बात अलग है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बड़े-बड़े मामलों को पकड़ा है. ऐसे मामलों में पूजा सिंघल, वीरेंद्र राम, छवि रंजन के नाम गिनाए जा सकते है. इसके अलावा भी धनबाद निगरानी ब्यूरो ने हाल के दिनों में कई बड़ी कार्रवाई की है. अधिकारी से लेकर पुलिस अफसर तक निगरानी के जाल में फंसे है.
धनबाद में कितने पुलिस अधिकारी पकड़े गए है
धनबाद निगरानी ने महिला थाना में तैनात जमादार सत्येंद्र पासवान ₹4000 घूस लेते गिरफ्तार किया. इसके पहले 12 फरवरी 2019 को भागा बांध के जमादार महेंद्र कुमार ₹7000 घूस लेते गिरफ्तार किए गए थे. 14 फरवरी 2019 को धनसर थाना के एएसआई लक्ष्मण बाण सिंह ₹5000 घूस लेते पकड़े गए थे. 26 फरवरी 2020 को गोविंदपुर के दारोगा मुनेश कुमार ₹50000 घूस लेते धरे गए थे. 25 अप्रैल 2021 को कालूबथान के ए एसआई हरि प्रकाश मिश्रा ₹10000 लेते पकड़े गए थे. 22 जून 2022 को लोयाबाद के दारोगा निलेश कुमार सिंह 50,000 घूस लेते पकड़े पकड़े गए थे. 22 नवंबर 2022 को लोयाबाद के एएसआई दशरथ साहू ₹10000 लेते पकड़े गए थे. 22 नवंबर 2022 को सरायढेला थाना के पीएसआई राजेंद्र उराव ₹6000 रिश्वत लेते पकड़े गए थे. 7 जून 2023 को महिला थाना में प्रतिनियुक्त जमादार ₹4000 घूस लेते पकड़े गए. यह तो हुई पुलिस की बात ,9 फ़रवरी को फ़ूड अफसर को घूस लेते धनबाद निगरानी ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.गोबिंदपुर अंचल के बड़ा बाबू भी पकड़ाने के बाद अभी जेल में है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो