धनबाद(DHANBAD): धनबाद के व्यवसायियों का सोमवार को धैर्य टूट गया. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अपने अन्य पड़ोसी चैंबर्स सदस्यों के साथ सोमवार को बैंक मोड में नगर निगम के खिलाफ मशाल जुलूस निकला. नगर निगम की कार्रवाईयों का विरोध किया. व्यापारियों का कहना है कि निगम के मनमानी और असहयोग पूर्ण रवैये से व्यापारी एवं आमजन परेशान हो गया है. निगम उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक मानता है. वह करें भी तो क्या करे. एक बार नहीं, सैकड़ों बार उनसे अनुरोध किया गया ,व्यापारियों को राहत देने की मांग की गई, जनता को राहत देने की मांग की गई बावजूद कोई परिवर्तन नहीं हुआ. इसके ठीक उलट तुगलकी आदेश जारी किया जाता रहा. बाध्य होकर कारोबारी आज सड़क पर उतरे है.
करोबारियों ने कहा, यह तो शुरुआत है
यह आंदोलन की शुरुआत है. नगर निगम अपनी कार्यशैली में परिवर्तन नहीं लाया तो आगे और भी तेज आंदोलन किया जाएगा. कारोबारी तो एकजुट है ही ,जन भगीदारी को भी इसमें शामिल किया जाएगा. जरूरत पड़ेगा तो निगम का घेराव भी कारोबारी करेंगे, मुख्यमंत्री तक जाएंगे लेकिन अब निगम की लालफीताशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे. व्यवसायी आज काफी आक्रोशित थे, गुस्सा उनके आंखों में साफ दिख रहा दिख रहा था. चाहे ट्रेड लाइसेंस का मामला हो या अन्य कोई मामला, नगर निगम व्यवसायियों को हमेशा परेशान करने का काम किया है. अब पानी सिर के ऊपर से बह रहा है, इसलिए व्यवसाई भी सड़क पर उतरने को मजबूर हुए है. देखा जाये तो निगम और धनबाद के करोबारियो में टकराव की हालत बन गई है. धनबाद के जनप्रतिनिधियों के लिए भी यह चुनौती है कि टकराव अधिक होने के पहले कैसे इससे निपटते है.
रिपोर्ट:संतोष, धनबाद