गुमला(GUMLA):गुमला के चैनपुर मुख्यालय स्थित बारवे उच्च विद्यालय के सह प्राचार्य फादर अजित कुजूर के साथ वैभव बस के ड्राइवर के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद रविवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फादर अजित कुजूर शनिवार की रात अपने जरूरी काम से बस स्टैंड के समीप खड़े थे, तभी पीछे से वैभव बस आकर लगी और किसी कारणवश दोनों की गाड़ी आपस में सट गई. जिसके बाद बस ड्राइवर ने गाड़ी से उतरकर फादर के साथ धक्का मुक्की कर दी. जिससे फादर जमीन पर गिर गये और उनको हाथ में चोट लगी.
लोगों ने मारपीट के विरोध में सड़क किया जाम
वहीं आनन फानन में स्थानीय लोगों ने फादर को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इधर फादर के साथ मारपीट की घटना पूरे चैनपुर में फैल गई. जिसके बाद आक्रोशित रविवार को लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं जाम की सूचना पर मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे लोगों को समझाया, और लोगों से कहा कि आपलोग थाना में आवेदन दें. पुलिस कार्रवाई जरूर करेगी. जिसके बाद लोगों ने जाम को हटा लिया गया. इधर लगभग दो घंटे से लगे जाम की वजह से रोड के दोनों ओर गाड़ी की लंबी कतार लग गयी.
रिपोर्ट-सुशील कुमार