साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में एक फल व्यवसाई की घर से लाश मिलने से सनसनी फैल गई है.यह घटना नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मोहल्ला की बताई जा रही है.घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीते रात्रि अज्ञात अपराधियों ने घर में घू स कर फिल्मी अंदाज में बुजुर्ग विश्वनाथ गुप्ता की हत्या कर दी है.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा एवं मेजर सार्जेंट रोहित दुबे,थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,जीरवाबाड़ी पुलिस शशि सिंह और मुफ्फसिल थाना अनीस कुमार पांडे घटना स्थ ल पर पहुँचकर वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
