लातेहार: लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है. पुलिस ने टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर और दो एरिया कमांडर समेत छह उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चार राइफल, एक रिवाल्वर और 1102 गोली बरामद की गई है. पुलिस ने लातेहार बालूमाथ सीमा से शुक्रवार को गिरफ्तार की है. सभी पलामू प्रमंडल समेत चतरा जिले के विभिन्न थाने में नामजद हैं. सभी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
BREAKING: TSPC के दो सबजोनल कमांडर और दो एरिया कमांडर समेत छह उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Published at:12 Apr 2025 11:12 AM (IST)