रांची (RANCHI) : झामुमो ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, आदरणीय दिशोम गुरु और झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आगामी अबुआ सरकार का प्राधिकार पत्र जारी किया. बता दें कि मेनिफेस्टों में 9 मुख्य बिंदुओं का जिक्र किया गया है. झामुमो के घोषणापत्र में कृषि, किसानों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखा गया है. इसके साथ ही महिलाओं के अधिकार की बात की गई है. राज्य कर्मचारी और अनुबंध कर्मी, स्वास्थ्य, खाद्य और सामाजिक सुरक्षा, उद्योग, शहर और पर्यटन और खेल का जिक्र किया गया है. 22 पेज के इस घोषणापत्र में किसानों के लिए बड़ा वादा किया गया है.
जेएमएम ने कहा है कि किसानों को बिना ब्याज के कृषि ऋण दिया जाएगा. जेएमएम के इस घोषणापत्र में खेतिहर मजदूरों के लिए कई वादे हैं. पार्टी ने घोषणापत्र को 'अधिकार पत्र' नाम दिया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि हर साल झारखंड लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा और उसी साल परिणाम भी घोषित किया जाएगा. इन संस्थानों में परीक्षा कैलेंडर तैयार किए जाएंगे. शिक्षकों, आबकारी सिपाही, सिपाही, क्लर्कों तथा जेपीएससी-जेएसएससी की लंबित अन्य नियुक्तियों को समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे 45,000 से अधिक युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी मिलेगी.
जानें 9 मुख्य बिंदुओं को
- झारखंड और झारखंड के स्थानीय लोगों के अधिकार
- कृषि, किसान और कृषि मजदूर
- महिलाओं के अधिकार
- शिक्षा और रोजगार
- खाद्य और सामाजिक सुरक्षा
- उद्योग, शहर और पर्यटन
- स्वास्थ्य
- खेल
- राज्य कर्मचारी और संविदा कर्मचारी