नालंदा(NALANDA): इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है. इससे इंसान हो या जानवर सभी त्रस्त है. इस उमस भीषण गर्मी से ज़िले में 3 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें दो महिलाएं व एक पुरूष शामिल है. पहला मामला परबलपुर थाना क्षेत्र बबुर्बन्ना गांव निवासी स्व. सिधेश्वर राम की 55 वर्षीय पत्नी लक्ष्मिनी देवी है. घटना के संबंध में मृतका के परिजन ने बताया कि गांव से परबलपुर बाज़ार इलाज के लिए महिला आई थी. उसी दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसे स्थानीय लोगों में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफ़र कर दिया. जिससे इलाज के क्रम में इनकी मौत हो गई. दूसरा मामला परबलपुर थाना क्षेत्र कतरू बीघा गांव के खंधा में राजा मुखिया के ईंट भट्ठा पर काम करने वाले झारखंड के गुमला निवासी राजेंद्र लोहरा की मौत हो गई. वे यहां बीते 5 वर्षों से ईंट भट्ठे पर रहकर काम कर रहे थे. वहीं, तीसरी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र माधवपुर गांव का है. जहां एक महिला की लू-लगने से मौत हो गई है. मृतका की पहचान पारस सिंह की पत्नी साउजा देवी है. परिवार के लोगों ने बताया एकंगरसराय बाजार गई थी उसी दौरान अचानक लू मार दिया जिससे वो बेहोश होकर गिर गई. परिवार के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो घटना स्थल पर पहुंचकर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. फिल्हाल पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. पुलिस इनकेस्ट के मुताबिक लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है. जबकि ज़िले में लू लगने से एक भी मौत की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नहीं की है. आपको बताते कि ज़िले में एक दर्जन से अधिक लोगों की इस भीषण गर्मी में मौत हो चुकी है. ज़िला प्रशासन द्वारा हीट स्ट्रोक को लेकर लोगों से एहतियात बरतते हुए बहुत ज़रूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें. ज़िले में अधिकतम तापमान 47℃ तक पहुंच चुका है...
रिपोर्ट - मो. महमूद आलम