बोकारो (BOKARO): बोकारो जिला के चतरोचट्टी थानाक्षेत्र अंतर्गत चैयाटांड़ और दनरा के बीच गिधौनिया जंगल मे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. बोकारो पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक ने इस बात की पुष्टि की है. बताया जाता है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के जोनल कमां उईडर बिरसेन उर्फ काना उर्फ चंचल दा एवं एरिया कमांडर कुंवर मांझी दस्ते के साथ सीआरपीएफ और पुलिस के बीच ये मुठभेड़ हुई है. मंगलवार की अहले सुबह से ही दोनों के बीच मुठभेड़ में क्रॉस फाईरिंग चल रही है. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थीं.
बता दें कि अभी हाल के दिनों में झारखंड में एक बार फिर से नक्सली गतिविधि तेज हो गई है. अभी एक हफ्ता पहले ही चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सदर थाना और जोरी बॉर्डर पर बैरियो जंगल में ये मुठभेड़ हुआ था. गुप्त सूचना के आधार नक्सल विरोधी अभियान पर पुलिस निकली थी. इस बीच घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी थी.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया/बोकारो