रांची (RANCHI): जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्टी के बड़ा झटका लगा है. दरअसल आज यानी सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया है. बताते चले कि 4 मई को मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
बता दें कि जमीन घोटाला से जुड़े मामले में पूछताछ के क्रम ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी के ढाई महीने बाद 15 अप्रैल को हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कि विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई थी. इस पर 4 मई को हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई, इसमे कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. जमीन घोटाला से जुड़े इस मामले में ईडी ने अबतक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 11 लोगों गिरफ्तार किया हैं. सभी आरोपी इस वक्त होटवार (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) जेल में बंद है.