बोकारो(BOKARO): बोकारो जिला अंतर्गत पेटरबार थाना के हाजत में एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. आपको बता दें कि थानाक्षेत्र के अंगवाली गांव के रहने वाली पार्वती देवी ने अपने बेटे की हत्या का आरोप पेटरवार थाना पुलिस पर लगया है. इस मामले पर लोगो का आक्रोश फुट पड़ा, और सैकड़ो की संख्या मे महिला - पुरुष पेटरवार थाना पंहुचकर पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. थाने में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है, यहां तक मीडिया को भी नहीं है. वहीं किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए थाना परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
परिजनों के अनुसार मृतक का नाम ज्ञान करमाली है. लगभग चार दिन पूर्व पेटरवार थाना पुलिस शक के आधार पर ज्ञान करमाली को अंगवाली के ही नौ वर्षीय बच्चे के किडनीपिंग के मामले में पूछताछ के लिए लाया था. परिजनों ने बताया की किडनेपिंग के मामले में पूछताछ के लिए लाये गए ज्ञान करमाली अगर किडनेपिंग का आरोपी था तो पुलिस से 24 घंटे के अंदर न्यायलय में प्रस्तुत क्यों नहीं किया. चार दिन के बाद उसकी हत्या करने की जानकारी मिलने पर बुधवार को ज्ञान करमाली को जिंदा थाना से मांगने ग्रामीणों के साथ परिजन आये हुए है. परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि हमें आशंका है की पुलिस ने पूछताछ के बहाने ज्ञान करमाली को मारपीट कर हत्या कर कर दी है.इस मामले में हमे इंसाफ चाहिए.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट