बोकारो(BOKARO):बोकारो की तरोचट्टी थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दो अभियुक्तों को शनिवार के दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.वहीं इनके पास हथियार भी बरामद किया है.जानकारी के मुताबिक उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी थाना अंतर्गत कतवारी तेहरवा स्थित विकास योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियो से हथियार बंद नकाबपोश अपराधियों ने बीते 31अगस्त को रंगदारी मांगी थी, हथियार का भय दिखाकर वहां कार्यरत सुरक्षा गार्ड से 6 हजार रुपए नगद और मोबाईल लूट लिया था.वहीं इसके अलावा अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
रंगदारी मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
इस सबंध में चतरो चट्टी थाना मामला दर्ज किया गया था.मामले पर बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह के दिशा-निर्देश पर गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह और चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सशत्र बल ने टीम गठित कर घटना में संलिप्त दो अपराध कर्मी अंकुर पांडे और प्रेमचंद महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देशी रिवाल्वर,एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. जानकारी के अनुसार अपराधकर्मी प्रेमचंद महतो के विरोध में नावाडीह थाना और विष्णुगढ़ थाना में पूर्व से ही कई अपराधिक में मामला दर्ज है.
रिपोर्ट- संजय कुमार