बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के तेनुघाट पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध रूप से पाइप लदे हुए ट्रक को जब्त किया. बता दें कि जिले के छपरगड़ा में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था. अपराधी इसी कार्यस्थल से अवैध रूप से पाइप की चोरी कर उस ट्रक में लाद कर फरार होने की फिराक में थे. पुलिस को सूचना मिलते ही तेनुघाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक जब्त कर लिया. वहीं मामले में ट्रक मालिक, चालाक और अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं ट्रक पर लदे बीस पाइप को भी जब्त कर लिया गया है.
पानी टंकी के कार्यस्थल से की गई थी पाई की चोरी
वहीं मामले की जानकारी देते हुए तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के छपरगड़ा में बन रहे पानी की टंकी के पाइप को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक मिनी ट्रक में लाद कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी. जिसकी सूचना वहां के रात्रि सुरक्षा प्रहरी मदन यादव और मटुकधारी महतो के द्वारा दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही चोर झाड़ी के किनारे ट्रक को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. पुलिस पाइप लदे ट्रक को जब्त कर थाने ले आई. ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जिस ट्रक से पाइप ले जाया जा रहा था उस ट्रक का नंबर JH09AP 9014 है. बताया कि बहुत जल्द ही चोरी करने वालों की गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए हम लोग जगह-जगह छापामारी कर रहे हैं. मामले में ट्रक मालिक, चालाक और अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं ट्रक पर लदे बीस पाइप को भी जब्त कर लिया गया है.
कार्यस्थल से 40 पाइप गायब होने की शिकायत
इस संबंध में संबधित एसके कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मुंशी जयहिंद पांडेय ने थाना में लिखित शिकायत दी है. मुंशी ने कहा है कि कार्यस्थल से 40 पाइप गायब है, जिसकी लागत लगभग चार लाख रुपए है. उन्होंने कहा कि जहां से चोरों द्वारा पाइप चोरी करने का प्रयास किया गया है. वहां पर कंपनी का पानी टंकी बनाने का काम चल रहा है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/बोकारो